[PDF] Janani Suraksha Yojana Application Form pdf | जननी सुरक्षा योजना 2024 फॉर्म

Janani Suraksha Yojana Application Form pdf – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत गरीब गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देकर मातृ और नवजात शिशु के मृत्यु दर को कम करने का एक मात्र उद्देश्य है। जिसे माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 12 अप्रैल 2005 को शुरू की गई है यह योजना सभी राज्यों और केंद्रशासित राज्यों में लागू की गयी है, यदि आप जननी सुरक्षा योजना 2024 के तहत ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो ऑफिसियल अधिसूचना पढ़े तथा सभी पात्रता मानदंड और आवेदन प्रक्रिया पूरा कर आवेदन करे।

Janani Suraksha Yojana Application Form | जननी सुरक्षा योजना 2022 फॉर्म PDF

अतः इस लेख के माध्यम से हम आपको जननी सुरक्षा योजना फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड लिंक प्रदान करेंगे तथा जननी सुरक्षा योजना की ऑफिशल गाइड लाइन का नोटिफिकेशन भी आपको इसी लेख में प्रदान करेंगे जो कि नीचे दिया गया है

Janani Suraksha Yojana Application Form

आर्टिकलजननी सुरक्षा योजना फॉर्म PDF
भाषाहिंदी
लाभार्थीगर्भवती महिलाएं
संबंधित विभागमहिला सशक्तिकरण विभाग
Official WebsiteClick Here
जननी सुरक्षा योजना फॉर्म PDFClick Here

Janani Suraksha Yojana Application Form – आवश्यक दस्तावेज

जननी सुरक्षा योजना में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित महत्वपूर्ण दस्तावेज जो कि आपके पास होने चाहिए

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • BPL राशन कार्ड
  • पते का सबूत
  • आवास प्रमाण पत्र
  • जननी सुरक्षा कार्ड
  • सरकारी अस्पताल द्वारा जारी किया गया डिलीवरी सर्टिफिकेट
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

इन्हें भी पढ़ें

Conclusion (निष्कर्ष)

हमें उम्मीद है कि आपक Janani Suraksha Yojana Application Form से संबंधित जानकारी अच्छी लगी होगी | यदि आपके मन में जननी सुरक्षा योजना फॉर्म PDF और उनसे संबंधित कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें हम आपको जल्दी रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे |

नोट – इस साइट पर सभी ऑफलाइन फॉर्म से संबंधित जानकारी प्रदान की जाती है | यदि आपको किसी भी फॉर्म की आवश्यकता हो तो आप गूगल पर allformpdf.com सर्च करके भी इस साइट पर विजिट कर सकते हैं | इस साइट पर सभी जानकारी में हिंदी भाषा का प्रयोग किया गया है |

2 thoughts on “[PDF] Janani Suraksha Yojana Application Form pdf | जननी सुरक्षा योजना 2024 फॉर्म”

  1. Mera nam jyoti h or me 3 month se pregnant hu to me chahti hu mujhe bhi pregnancy ka jo 6000 rupe h wo mujhe har month mile plzz 🙏 dhanyvad

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *