[PDF] RTI Application form in hindi pdf Rajasthan | आरटीआई एप्लीकेशन फॉर्म राजस्थान

RTI Application Form in Hindi pdf Rajasthan |आरटीआई एप्लीकेशन फॉर्म राजस्थान | rti first appeal format in hindi pdf, rti in hindi pdf download | suchna ka adhikar form in hindi pdf Rajasthan| सूचना का अधिकार फॉर्म

आरटीआई के तहत आप भारत सरकार में किसी भी सरकारी कार्यालय में कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं| सरकारी कार्यालयों में सरकारी कार्यों पर खर्च किए गए पैसों का हिसाब एवं जानकारी मांगने के लिए सूचना का अधिकार बनाया गया है |सूचना के अधिकार के तहत भारत का कोई भी नागरिक किसी कार्यालय में कोई भी सूचना मांग सकता है |

RTI Application Form

RTI Application Form Rajasthan

सूचना का अधिकार कानून देशभर में 12 अक्टूबर 2005 को लागू किया गया था | सूचना का अधिकार कानून का मुख्य उद्देश्य देश को होने वाले भ्रष्टाचार, घोटाले, टैक्स चोरी जैसे हेरा फेरी को रोकने के लिए लागू किया गया था | इसका मूल उद्देश्य भारत के नागरिकों को सरकार के कार्य में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व एवं सशक्त बनाना है |

आरटीआई के तहत काफी हद तक भ्रष्टाचार कंट्रोल करने में मदद मिली है | आरटीआई अधिनियम की धारा 6(1) के अनुसार एक आवेदन संबंधित लोक प्राधिकरण जिससे सूचना अपेक्षित है, के केंद्रीय जन सूचना अधिकारी के समक्ष लिखित रूप में दाखिल की जा सकती हैं|

आरटीआई सूचना कैसे लगाएं

किसी भी कार्यालय में आरटीआई सूचना लगाने के लिए आपको पहले RTI Application Form लेना होगा | RTI Application Form में पूछे गए सभी जानकारी दर्ज करनी होगी | उसके बाद आप जिस विभाग से सूचना प्राप्त करना चाहते हैं उस विभाग को साथ में 10 रुपए का पोस्टल टिकट लगा कर भेजना होगा |

आरटीआई फॉर्म डाउनलोड हिंदी

आरटीआई अधिनियम 2005 के अंतर्गत आवेदन पत्र के लिए कोई विशिष्ट स्वरूप प्रदान नहीं करता है आप किसी भी प्रारूप में RTI आवेदन लिखकर सूचना मांग सकते हैं | नीचे दिए गए लिंक के द्वारा हिंदी एवं इंग्लिश में फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं | जिसके बाद आप आसानी से आरटीआई सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत जानकारी ले सकते हैं |

Conclusion (निष्कर्ष)

हमें उम्मीद है कि आपको RTI Application Form Rajasthan Form pdf से संबंधित जानकारी अच्छी लगी होगी | यदि आपके मन में आरटीआई फॉर्म और उनसे संबंधित कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें हम आपको जल्दी रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे |

नोट – इस साइट पर सभी ऑफलाइन फॉर्म से संबंधित जानकारी प्रदान की जाती है | यदि आपको किसी भी फॉर्म की आवश्यकता हो तो आप गूगल पर allformpdf.com सर्च करके भी इस साइट पर विजिट कर सकते हैं | इस साइट पर सभी जानकारी में हिंदी भाषा का प्रयोग किया गया है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *