RTI Application Form in Hindi pdf up 2025 |आरटीआई एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ rti first appeal format in hindi pdf, rti in hindi pdf download | suchna ka adhikar form in hindi pdf up| सूचना का अधिकार फॉर्म
आरटीआई के तहत आप भारत सरकार में किसी भी सरकारी कार्यालय में कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं| सरकारी कार्यालयों में सरकारी कार्यों पर खर्च किए गए पैसों का हिसाब एवं जानकारी मांगने के लिए सूचना का अधिकार बनाया गया है |सूचना के अधिकार के तहत भारत का कोई भी नागरिक किसी कार्यालय में कोई भी सूचना मांग सकता है |
RTI Application Form
सूचना का अधिकार कानून देशभर में 12 अक्टूबर 2005 को लागू किया गया था | सूचना का अधिकार कानून का मुख्य उद्देश्य देश को होने वाले भ्रष्टाचार, घोटाले, टैक्स चोरी जैसे हेरा फेरी को रोकने के लिए लागू किया गया था | इसका मूल उद्देश्य भारत के नागरिकों को सरकार के कार्य में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व एवं सशक्त बनाना है |
आरटीआई के तहत काफी हद तक भ्रष्टाचार कंट्रोल करने में मदद मिली है | आरटीआई अधिनियम की धारा 6(1) के अनुसार एक आवेदन संबंधित लोक प्राधिकरण जिससे सूचना अपेक्षित है, के केंद्रीय जन सूचना अधिकारी के समक्ष लिखित रूप में दाखिल की जा सकती हैं|
- यह भी पढ़े –
- {pdf} जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म उत्तर प्रदेश पीडीएफ 2025
आरटीआई सूचना कैसे लगाएं
किसी भी कार्यालय में आरटीआई सूचना लगाने के लिए आपको पहले RTI Application Form लेना होगा | RTI Application Form में पूछे गए सभी जानकारी दर्ज करनी होगी | उसके बाद आप जिस विभाग से सूचना प्राप्त करना चाहते हैं उस विभाग को साथ में 10 रुपए का पोस्टल टिकट लगा कर भेजना होगा |
आरटीआई फॉर्म डाउनलोड हिंदी
आरटीआई अधिनियम 2005 के अंतर्गत आवेदन पत्र के लिए कोई विशिष्ट स्वरूप प्रदान नहीं करता है आप किसी भी प्रारूप में RTI आवेदन लिखकर सूचना मांग सकते हैं | नीचे दिए गए लिंक के द्वारा हिंदी एवं इंग्लिश में फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं | जिसके बाद आप आसानी से आरटीआई सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत जानकारी ले सकते हैं |
आप ऊपर दिए गए RTI Application Form के आधार पर अपने आरटीआई आवेदन का मसौदा तैयार कर सकते हैं |
Conclusion (निष्कर्ष)
हमें उम्मीद है कि आपको RTI Application Form PDF UP से संबंधित जानकारी अच्छी लगी होगी | यदि आपके मन में आरटीआई और उनसे संबंधित कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें हम आपको जल्दी रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे |
Sir
I want a RTI act 2005 first appeal form in Hindi.
हमने परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज में आर टी आई किया है उन्होंने जवाब नहीं दिया अब अपील कहा करूं
आरटीआई लगाना है श्रमिक विभाग में जिला मोरना है कहा लगाना पडेगा आवेदन बताये सर जी