Palanhar Form pdf Rajasthan Download 2024 | पालनहार योजना फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड | Palanhar Yojana school verification Form
पालनहार योजना राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जाती है | इस योजना के तहत राज्य सरकार अपने प्रदेश के अनाथ बच्चों के पालन पोषण के लिए इस योजना की शुरुआत की है | इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार अनाथ बच्चों के पालन पोषण एवं शिक्षा व्यवस्था के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही हैं | इस योजना के माध्यम से उन बच्चों का पालन पोषण किया जाता है जो अनाथ हैं या जिनके पिता नहीं है, उनके माता-पिता को न्याय प्रक्रिया से आजीवन कारावास, माता-पिता विकलांग अथवा ऐड्स रोग से पीड़ित या सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित अथवा वे बच्चे जो किसी अन्य प्रकार से अनाथ हुए हो |
पालनहार योजना राजस्थान
इस योजना के तहत राज्य सरकार प्रतीक बच्चों के पालन पोषण के लिए 1000 रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जाते हैं | यदि आपके आसपास या रिश्तेदारों में ऐसे बच्चे हैं जो अनाथ हैं उनका पालनहार योजना में आवेदन अवश्य कराएं |
Palanhar Yojana Eligibility
- राज्य के अनाथ बच्चे
- वह बच्चे जिनके माता पिता न्यायिक प्रक्रिया से मृत्यु दण्ड / या जिनके माता-पिता को आजीवन कारावास हो
- वह विधवा माता के अधिकतम 3 बच्चे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जिन्हें निराश्रित पेंशन मिलती हो।
- विधवा माता जिसका दोबारा से विवाह हुआ हो उसकी संतान को भी इस योजना का लाभ मिलता है
- जिन बच्चों के माता-पिता एड्स से पीड़ित हो।
- वह बच्चे जिनके माता-पिता कुष्ठ रोग से पीड़ित हो।
- जिनके माता-पिता विकलांगों
- परित्यक्ता या तलाकशुदा महिला की संतान भी योजना का लाभ उठा सकते हैं।
पालनहार योजना के लिए दस्तावेज
- जन आधार कार्ड
- बच्चो के आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- स्कूल अथवा अगंनवाडी शिक्षण वेरिफिकेशन फॉर्म
Income Certificate Form Rajasthan
Palanhar Form pdf डाउनलोड
आर्टिकल | पालनहार योजना फॉर्म |
Language | हिन्दी |
लाभार्थी | राज्य के अनाथ बच्चे |
Official Website | Click Here |
Palanhar Form pdf | Click Here |
Conclusion (निष्कर्ष)
हमें उम्मीद है कि आपको Palanhar Form pdf Rajasthan से संबंधित जानकारी अच्छी लगी होगी | यदि आपके मन में पालनहार योजना और उनसे संबंधित कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें हम आपको जल्दी रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे |
नोट – इस साइट पर सभी ऑफलाइन फॉर्म से संबंधित जानकारी प्रदान की जाती है | यदि आपको किसी भी फॉर्म की आवश्यकता हो तो आप गूगल पर allformpdf.com सर्च करके भी इस साइट पर विजिट कर सकते हैं | इस साइट पर सभी जानकारी में हिंदी भाषा का प्रयोग किया गया है |
Garibi Rekha form
PALANHAR KA FORM KITNE DIN MIE APPROVED HOJAATA H